कनिष्क हॉस्पिटल द्वारा फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन, महिला स्वास्थ्य व कैंसर पर Gynecologist डॉ ऋतु गुप्ता द्वारा जानकारियाँ
अर्नित टाइम्स/देहरादून।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर साई ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स (sai group of institutions dehradun) ने कनिष्क हॉस्पिटल के सहयोग से फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया। इस दौरान कनिष्क हॉस्पिटल की Gynecologist डॉ ऋतु गुप्ता ने महिला स्वास्थ्य व कैंसर विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की। हेल्थ कैंप में फैकल्टी व छात्राओं ने CBC, BMD, SGPT, PAP SMEAR, S. CREATININE, कॉलेस्ट्रॉल, हीमग्लोबिन व यूरिक एसिड जैसे कई टेस्ट करवाए। इस दौरान साई इंस्टीट्यूट (sai institute dehradun) के मास कम्यूनिकेशन विभाग द्वारा घरेलू हिंसा, दहेजप्रथा व बाल विवाह पर निर्मित ‘उड़ान’ शॉर्ट फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
इसे भी पढ़े: हादसा: तेज रफ्तार बस हुई हादसे का शिकार, पुलिस ने किया घायलों का रेस्क्यू
मंगलवार को राजपुर रोड़ स्थित साई इंस्टीट्यूट (sai institute dehradun) में महिला दिवस के मौके पर फ्री हेल्थ कैंप आयोजित किया गया। हेल्थ कैंप की मुख्य वक्ता कनिष्क हॉस्पिटल की Gynecologist डॉ ऋतु गुप्ता ने महिला स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने सभी शिक्षिकाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने की सलाह दी। महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए डॉ ऋतु ने कहा कि कैंसर की समस्या को सही समय से पहचानना बेहद आवश्यक है, ताकि सही समय पर उपचार किया जा सके। उन्होंने 15 से 20 तथा 20 से 25 आयु वर्ग की बालिकाओं तथा महिलाओं को शारीरिक बदलाओं के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही सही समय पर चिकित्सकीय परामर्श की सलाह भी दी।
इसे भी पढ़े: Uttarakhand: भीषण सड़क हादसे में युवती समेत 2 की मौत, स्कॉर्पियो गाड़ी के उड़े परखच्चे
इस दौरान साई ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स (sai group of institutions dehradun) की वाइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा ने कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ ऋतु गुप्ता का बुके देकर स्वागत किया और केक काटकर सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। संस्थान की प्रिंसिपल डॉ संध्या डोगरा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए स्वास्थ्य देखभाल के प्रति प्रोत्साहित किया। हेल्थ कैम्प में शिक्षिकाओं व छात्राओं ने बड़ी संख्या में कई हेल्थ टेस्ट करवाए। साथ ही संस्थान के फिजियोथेरपी व नर्सिंग विभाग ने भी विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी। इस दौरान जीबी, आरती रौथान व दीपिका रावत ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान श्रुति अग्रवाल, प्रियंका शर्मा, सुनीता पँवार, मीना कोचर, रोजी महंत, प्रीति, नुपुर अरोड़ा, दिलप्रीत कौर व परवीना रावत आदि मौजूद रहे।
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (उत्तराखंड)