हादसा: एंबुलेंस और कार की जोरदार टक्कर में मरीज की मौत, मचा हड़कंप

अर्नित टाइम्स/हरिद्वार:  उत्तराखंड से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। जहा मरीज को ले जा रही एंबुलेंस और कार की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हुई जिसमें एंबुलेंस (ambulance in road accident) में सवार मरीज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार सवार यात्रियों को भी काफी चोटें आई हैं। घटना कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की बताई जा है। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान पैनासोनिक कंपनी की यूनिट में काम करने वाले जगजीत सिंह के रूप में हुई है।

यहाँ भी पढ़े:   हादसा: तेज रफ्तार बस हुई हादसे का शिकार, पुलिस ने किया घायलों का रेस्क्यू

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सिडकुल स्थित कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उसे तत्काल भूमानंद अस्पताल के लिए रवाना किया गया। एंबुलेंस जैसे रानीपुर झाल से यू टर्न लेकर मुड़ी ही थी कि हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रही कार ने एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। कार की रफ़्तार का अंदाज़ा आप इस बात लगा है की टक्कर इतनी तेज थी की एंबुलेंस पलट गई, जिसके चलते एंबुलेंस (ambulance in road accident) में सवार मरीज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एंबुलेंस के चालक, परिचालक व कार सवार यात्रियों को भी चोटें आई हैं।

यहाँ भी पढ़े:   Uttarakhand: भीषण सड़क हादसे में युवती समेत 2 की मौत, स्कॉर्पियो गाड़ी के उड़े परखच्चे

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (उत्तराखंड)

1 Comment
  1. […] यहाँ भी पढ़े:   हादसा: एंबुलेंस और कार की… […]

Leave A Reply

Your email address will not be published.