हादसा: तेज रफ्तार बस हुई हादसे का शिकार, पुलिस ने किया घायलों का रेस्क्यू

किच्छाः उत्तराखंड से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां आज (सोमवार) को सितारगंज से किच्छा जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त (speeding bus accident) हो गई है। बस में लगभग 40 लोग सवार बताए जा रहे है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार और इलाके में हड़कंप मच गया। अचानक हुए इस हादसे में कई यात्री घायल हुए है। घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं घटना के बाद बस चालक व परिचालक मौके से फरार हो गये।

यह भी पढ़े:  Uttarakhand: भीषण सड़क हादसे में युवती समेत 2 की मौत, स्कॉर्पियो गाड़ी के उड़े परखच्चे

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा आज दोपहर किच्छा की ओर जा रही बस से वीरेंद्रनगर मोड़ में हुआ। यहां तेज रफ्तार बस अनयंत्रित होकर खेत में पलट गई। जहा (speeding bus accident)बस के पलटते ही चीख-पुकार शुरू हो गयी। बस में लगभग 40 लोग सवार बताए जा रहे है। स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को बस से बाहर निकलकर घायलों का रेस्क्यू किया। जिनमें से 12 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि दो गम्भीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़े:  दुखद हादसे में पति की मौत पत्नी गंभीर रूप से घायल, बस ड्राइवर हुआ मौके से फरार

पुलिस द्वारा घायलों के परिजनों को सूचना भी दे दी गयी है। सूचना पाकर घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। अन्य चोटिल सवारियों के परिजन उनको निजी अस्पतालों में ले गये जबकि कम चोटिल सवारियां दूसरे वाहनों की मदद से अपने गंतव्य स्थानों को चले गये। इस तरह की घटनाये कई तरह के सवाल खड़े करती है जबकि घटना के बाद बस चालक व परिचालक का मौके से फरार होना चर्चा का विषय बना हुआ है।

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (उत्तराखंड)

Leave A Reply

Your email address will not be published.