Uttarakhand: भीषण सड़क हादसे में युवती समेत 2 की मौत, स्कॉर्पियो गाड़ी के उड़े परखच्चे

Dehradun/Uttarakhand।

डोईवाला थाना क्षेत्र (Doiwala) के लाल तप्पड़ क्षेत्र में आज तड़के एक भयंकर सड़क हादसे (horrific road accident) में एक युवती और एक ट्रक ड्राइवर की मोके पर ही मौत हो गई। घटना के समय ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक का टायर बदल रहा था जिसको तेज रफ्तार स्‍कारपियो ने जोरदार टक्‍कर मार दी। जिससे स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे जा घुसा और ट्रक ड्राइवर ने वहीं दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि लालतप्पड़ में एक ट्रक ड्राइवर टायर बदलने के लिए अपने वाहन से नीचे उतरा, जैसे ही ट्रक ड्राइवर टायर बदलने के लिए जैक लगा रहा था तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सीधे ट्रक के पीछे टक्कर मार दी जिससे टायर बदलते हुए ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से कुचल गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

इसे भी पढ़े:  दुखद हादसे में पति की मौत पत्नी गंभीर रूप से घायल, बस ड्राइवर हुआ मौके से फरार

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा आज सुबह लगभग 3:45 बजे के आस पास हुआ है। स्कॉर्पियो में दो युवतियां और दो युवक सवार थे। हरियाणा नंबर की इस स्कॉर्पियो कार में सवार इन सभी ने शराब पी हुई थी और नशे की हालत में अत्यधिक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए यह अपना नियंत्रण खो बैठे और सीधे ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराए। स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे जा घुसा और ट्रक ड्राइवर ने वहीं दम तोड़ दिय। वही इस भयंकर सड़क हादसे (horrific road accident) में स्कॉर्पियो की फ्रंट सीट पर बैठी एक लड़की की भी मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्‍थानीय अस्‍पताल पहुंचाया जबकि शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़े:  पिम्पल्स हो या फिर डार्क सर्कल्स इन स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करता है पुदीना

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (उत्तराखंड)

Leave A Reply

Your email address will not be published.