Uttarakhand News: देश ,प्रदेश के साथ अब विदेशों में बज़ रहा है शमशाद और पिथौरागढ़ का डंका

पिथौरागढ़/उत्तराखंड। बीर शिबा पिथौरागढ़ (Pithoragarh) का पूर्व छात्र व उत्तराखंडी सांस्कृतिक चित्रकार शमशाद पिथौरागढ़ी का नाम अब चैंपियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Champions Book of World Records) में दर्ज हुआ है। आपको बताते चले की शमशाद पिथौरागढ़ी ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के सौर घाटी क्षेत्र में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले “हिलजात्रा” पर्व में हाथ से पेंटिंग्स बनाकर इतिहास रचा। उन्होंने सर्वप्रथम सर्वाधिक संख्या में सभी प्रतिभागियों (कैरेक्टर्स ) की हाथ से पेंटिंग्स बनाकर इतिहास रचा और यह रिकॉर्ड 11 मार्च 2022 को अपने नाम किया।

यहाँ भी पढ़े:   9 साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फांसी की सजा और 1.3 लाख का जुर्माना

आंध्र प्रदेश हेड ऑफिस व चैंपियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन ने इस उपलब्धि को देखते हुए लखनऊ में शमशाद पिथौरागढ़ी को मेडल व सर्टिफिकेट दिया। आपको बता दें कि शमशाद ने अपनी पेंटिंग्स में लखिया देव(लखिया भूत), गलबल्द की जोड़ी, चीतल हिरण, लाटा-लाटी, राक्षस आदि के चित्र कैनवास पर उकेरे हैं। बीते 11 मार्च 2022 को यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ, जिसके बाद शमशाद को Champions Book of World Records मेडल व सर्टिफिकेट दिया गया।

यहाँ भी पढ़े:   ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री टेबलेट योजना में बड़ा घोटाला, फर्जी बिलों के जरिए धांधली के आरोप

शमशाद Uttarakhand की इस उपलब्धि से समस्त पिथौरागढ़ व उत्तराखंड वासी गौराविंत कर इस कार्य के लिए शमशाद को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे। शमशाद इससे पहले ओएमजी नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं और कई बड़े मंचो पर सार्वजनिक रूप से सम्मानित हो चुके।

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (उत्तराखंड)

Leave A Reply

Your email address will not be published.