ब्रेकिंग न्यूज़: मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले अकील अहमद को उत्तराखंड कांग्रेस ने किया निष्कासित, आदेश जारी
देहरादून/अर्नित टाइम्स। मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Muslim University) के बयान पर उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress)में घमासान लगातार जारी है, पूर्व सीएम अनशन ,एक लाख रुपए इनाम का एलान कर चुके हैं तो वहीं पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा उठाने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद (aqeel ahmed congress) को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिसके Uttarakhand Pradesh Congress Committee आदेश भी जारी कर दिए गए है। वहीं कांग्रेस के इस कदम से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है।
यहाँ भी पढ़े: 9 साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फांसी की सजा और 1.3 लाख का जुर्माना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जुमले ने ही सत्ता में आती कांग्रेस को विपक्ष में बिठा दिया। हरीश रावत लगातार इस मुद्दे पर मुखर है तो वहीं अकील अहमद लगातार मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी ने अकील अहमद के निष्कासन का आदेश भी जारी किया है। जिसमें मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर लगातार बयानबाजी को निष्कासन (expelled by Uttarakhand Congress) की वजह बताया गया है।
यहाँ भी पढ़े: ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री टेबलेट योजना में बड़ा घोटाला, फर्जी बिलों के जरिए धांधली के आरोप
पत्र में लिखा है कि अकील अहमद की विधानसभा चुनाव के दौरान एवं उसके उपरान्त इलेक्ट्रोनिक / प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार की जा रही बयानबाजी उनके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है। Uttarakhand Pradesh Congress Committee पत्र में आगे लिखा है कि अकील के द्वारा की गई अनर्गल बयानबाजी से पार्टी संगठन की छवि धूमिल हुई है। इससे पूर्व भी पार्टी संगठन द्वारा आपको अनर्गल बयानबाजी न करने की हिदायत देते हुए दिनांक 8 फरवरी, 2022 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद उन्होंने इलेक्ट्रोनिक / प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अनर्गल बयानबाजी की जा रही है जिसे केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा गम्भीरता से लिया गया है। और कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (उत्तराखंड)
[…] […]