कर्नल सोफिया कुरैशी पर बीजेपी नेता की अमर्यादित टिप्पणी, उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
Colonel Sofia Qureshi
देहरादून। भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofia Qureshi) पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के अमर्यादित टिप्पणी किए जाने के खिलाफ महिला कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। मंत्री विजय शाह के बयान की वजह से भाजपा की भी किरकिरी हो रही है। बीजेपी के मंत्री सोफिया कुरैशी से माफी मांगते हुए वीडियो में ठहाके लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
बीजेपी मंत्री के बयान को सेना और महिलाओं का अपमान बताते हुए आज महिला कांग्रेस ने कनक चौक पर विजय शाह का पुतला जलाकर जमकर प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस ने तत्काल विजय शाह से इस्तीफा देने की मांग की है। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा जिस तरह मध्य प्रदेश में भाजपा के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी के लिये अभद्र टिप्पणी की है,
उससे देश की महिलाओं में व्याप्त आक्रोश है। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा ऐसी महिला अधिकारी जो देश की सेवा कर रही हैं, उनके लिए ऐसी भाषा का उपयोग करना माफी योग्य नहीं है। ज्योति रौतेला का कहना है कि मध्य प्रदेश के मंत्री का ऐसा बयान भाजपा की मानसिकता को उजागर करता है। उन्होंने कहा विजय शाह ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हुए समुचे देश की महिलाओं और भारतीय सेना का अपमान किया है। उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.