यातायात नियम तोड़ने पर 165 डिलीवरी ब्वॉयज के चालान
देहरादून। यातायात नियम (Traffic Violations) तोड़कर सामान और फूड की डिलीवरी करने वाले डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ मंगलवार शाम से देर रात पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों को उल्लंघन करने पर 165 डिलीवरी ब्वॉय के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए गए।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय के कई बार संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहने की शिकायत आती है। इसके बाद जिले में सभी थानों की पुलिस इनके सत्यापन का निर्देश दिया गया। इस दौरान कई थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 48 डिलीवरी ब्वॉय का कोर्ट का चालान, 47 का चालान करते हुए 25,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।
पांच डिलीवरी ब्वॉय का ड्रिंक एंड चालान किया गया। सत्यापन न कराने पर 14 डिलीवरी ब्वॉय को दस-दस हजार रुपये का चालान थमाया गया। अन्य नियमों पर दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला। एसएसपी ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय को डिलीवरी के साथ शराब या इस तरह की कोई संदिग्ध वस्तु खरीदकर लेजाकर न देने की सलाह दी गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.