देहरा पब्लिक इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, सभी को देश प्रेम एवं एकता का संदेश

अर्नित टाइम्स न्यूज़/ देहरादून।

देहरा पब्लिक इंटर कॉलेज बंजारावाला देहरादून (Dehra Public Inter College Banjarawala Dehradun) में 73 वां गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए मनाया गया यह कार्यक्रम पूर्णरूप से ऑनलाइन संचालित किया गया। जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थी और अध्यापकगणो ने उत्साह के साथ भागीदारी दी। dehra public inter college के सभी विद्यार्थयों व अध्यापकगणो को सम्बोधित करते हुए देश के नाम संदेश में विद्यालय के प्रधानाचार्य एम.एस. राठौर ने अपने विचार रखे व विद्यार्थियों को देश प्रेम एवं एकता का संदेश दिया। वहीं सभी विद्यार्थियों ने भी अपनी भागीदारी निभाते हुए देश प्रेम से ओतप्रोत देशभक्ति गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की।

       

इसे भी पढ़े:  कुलपति डा0 ध्यानी ने किया ध्वजारोहण, आत्म चिन्तन से ही होगा राष्ट्र निर्माण में योगदान सुनिश्चित

इस मौके पर मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि गणेश उनियाल के साथ साथ अन्य स्थानीय गणमान्य लोग व अध्यापक, अध्यापिकाएं मौजूद रहे। जहा सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उनके द्वारा किये हुए कार्यो और बलिदानों को संस्मरण किया।

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (उत्तराखंड)

Leave A Reply

Your email address will not be published.