नेहरू युवा केंद्र व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का सफल आयोजन
अर्नित टाइम्स न्यूज़/टिहरी गढ़वाल।
नेहरू युवा केंद्र टिहरी गढ़वाल एवं जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस(national voters’ day) का आयोजन कोविड गाइडलाइन्स का अनुपालन करते हुए किया गया। जनपद में 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कोविड मानकों का पालन करते हुए मनाया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल ईवा आशीष श्रीवास्तव ने विकास भवन स्थित बहुउद्देशीय हॉल टिहरी गढ़वाल में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा हॉल में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों एवं युवाओं को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विकास भवन टिहरी गढ़वाल में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। जनपद के समस्त विभागों, कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में भी ‘‘निर्वाचनों को समावेशी सुगम एवं सहभागिता पूर्ण बनाएं‘‘ थीम पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। सभी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में कोविड-19 मानकों का पालन करते हुए अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मतदान की शपथ ली गई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस(national voters’ day) पर बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पीजी कॉलेज नई टिहरी की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता विषयक नाटक, राजकीय इंटर कॉलेज रानीचोरी द्वारा मतदाता जागरूकता गीत, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चंबा द्वारा मतदान गढ़वाली गीत तथा स्वीप जागरूकता कार्यक्रम, सुरकंडा इंटर कॉलेज डांडी द्वारा मतदान गीत नाटक, राजकीय पॉलिटेक्निक द्वारा गीत नाटक, सुरसिंगधार नर्सिंग कॉलेज द्वारा नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया, साथ ही पौड़ीखाल रिखवाड़ी के दिव्यांग मतदाता रोशन द्वारा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया।
ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आया 4.3 तीव्रता का भूकंप, अचानक हुए हादसे से दहशत में लोग
इस मौके पर बहुउद्देशीय हॉल विकास भवन टिहरी गढ़वाल में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल ऑफिसर स्वीप नमामि बंसल, ज़िला युवा अधिकारी अभिनाश कुमार सिंह,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निर्मल शाह,शिक्षा विभाग से सुरेश रतूड़ी,पी॰जी॰ कालेज नई टिहरी से डॉ॰ वी॰पी॰ सेमवाल,ज़िला परियोजना अधिकारी नमामी गंगे नेहरू युवा केंद्र अरुण उनियाल मोज़ुद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ज़िला प्रोबेशन अधिकारी अभिनाश सिंह भदोरिया का अहम योगदान रहा। साथ ही कार्यक्रम के सफल संचालन में नेहरू युवा केंद्र के N.Y.V. स्वाति मल्ल, रितिका डोभाल, रीना रतूड़ी की अहम भूमिका रही।
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (उत्तराखंड)