पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने भी उड़ाई कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, मूक बधिर रहा स्थानीय शासन-प्रशासन

अर्नित टाइम्स न्यूज़/ टिहरी गढ़वाल।

उत्तराखंड में कोविड-19 के चलते रैलियों और जन सभाओं पर रोक लगाई गई है और साथ ही आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिसके बाद भी विधायक और नेता कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।जिसका ऐसा ही एक उदाहरण एक बार फिर घनसाली विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज घनसाली विधानसभा के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य (election 2022 bhim lal arya ) ने कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक विशाल जनसभा के आयोजन में सम्मलित हुए। इस मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ को सम्बोदित भी किया। इस दौरान भारी भीड़ से गदगद पूर्व विधायक भीम लाल आर्य, उनके सहयोगी कार्यकर्ता और उनके समर्थक धारा 144 और कोविड-19 की गाइडलाइन को पालन करना भी भूल गए।

इसे भी पढ़े:  देहरा पब्लिक इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, सभी को देश प्रेम एवं एकता का संदेश

आपको बता दें की नियमों पर कार्रवाई करने का दावा करने वाला स्थानीय शासन- प्रशासन भी इस विशाल जनसभा को मूक बधिर होकर देखता रहा। जबकि कुछ दिन पहले ही इसी तरह के मुद्दे को लेकर स्थानीय शासन- प्रशासन अपनी किरकिरी करवा चूका है। आपको बता दें कि इससे पहले घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह पर भी कोविड-19 नियमों का पालन न करने का आरोप लगा था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए विधायक शक्तिलाल शाह को नोटिस जारी कर जवाब माँगा और 24 घण्टे के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश भी दिए हैं। अब देखना होगा कि चुनाव आयोग पूर्व विधायक भीम लाल आर्य (election 2022 bhim lal arya ) के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है या फिर किसी दूसरे व्यक्ति की गलती का इंतज़ार..

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (उत्तराखंड)

Leave A Reply

Your email address will not be published.