अर्नित टाइम्स न्यूज़/ देहरादून।
कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची (uttarakhand congress 3rd list) जारी कर दी गयी है। इस सूची में दूसरी सूची को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रत्याशियों के टिकट भी बदल दिए गए हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत को रामनगर की जगह लालकुआं सीट से टिकट दिया गया है जबकि रामनगर सीट पर हरदा के साथ उलझे रणजीत रावत को सल्ट से टिकट दिया गया है। जबकि डॉ महेन्द्र पाल को कालाढूंगी की जगह रामनगर से टिकट दे दिया गया है। वहीं अब महेश शर्मा को कालाढूंगी सीट से टिकट थमा दिया गया है। कांग्रेस ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है जिसमें दूसरी लिस्ट के टिकटों में संशोधन किया गया है।
नई लिस्ट (uttarakhand congress 3rd list) के अनुसार अब हरदा लालकुआं, रणजीत सल्ट से, लेकिन कांग्रेस ने फिर चौकाते हुए चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज के खिलाफ हरक सिंह रावत को टिकट न देते हुए केसर सिंह नेगी को टिकट दे दिया है जबकि हरदा की बेटी अनुपमा को हरिद्वार ग्रामीण सीट से टिकट दिया गया है। फिर भी ऋषिकेश की सीट पर प्रत्याशी बदलने की चर्चा जोरो पर थी लेकिन उस पर पार्टी द्वारा किसी तरह का कोई स्टैंड नहीं लिया गया है। फिर भी एक बात बड़ी दिलचस्प है की टिहरी विधानसभा ने अभी तक दोनों पार्टियों के पसीने निकाल दिए है क्योकि अभी तक दोनों पार्टिया यहाँ अपना कोई भी प्रत्याशी घोषित करने में कतरा रही है। अब जो भी हो आने वाले २ दिनों के अंदर सारी स्थिति खुद बा खुद साफ़ हो जाएगी।
आज जारी की गयी uttarakhand congress 3rd list कुछ इस तरह से है,
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (उत्तराखंड)