कोरोना अपडेट्स: 24 घंटो में कोरोना वायरस के मामलों में कमी लेकिन नहीं रुक रहे मौतों के आंकड़े

कोरोना अपडेट्स: 24 घंटो में कोरोना वायरस के मामलों में कमी लेकिन नहीं रुक रहे मौतों के आंकड़े

अर्नित टाइम्स /देहरादून। स्वास्थ्य बिभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में (Today Corona Updates) पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 2813 नए मामले सामने आए हैं (corona updates), जबकि राज्य में आज कुल 3042 मरीज डिस्चार्ज/ ठीक हुए हैं। इसके साथ आज भी प्रदेश (Coronavirus In Uttarakhand) में कोरोना की वजह से 07 मरीजो ने अपनी जान गवाई है। स्वास्थ्य बिभाग द्वारा लगातार सभी से अनुरोध किया जा रहा है की डरे नहीं बस सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मास्क और सैनेटाइज़र का बार-बार उपयोग करते रहे। भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे, जानकारी और सावधानी ही सबका बचाव है।

इसे भी पढ़े:  पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने भी उड़ाई कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, मूक बधिर रहा स्थानीय शासन-प्रशासन

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े और अपडेट्स इस प्रकार से हैं, (corona cases in uttarakhand in last 24 hours)

अल्मोड़ा – 170
बागेश्वर – 87
चमोली – 67
चंपावत – 74
देहरादून – 978
हरिद्वार – 422
नैनीताल – 257
पौड़ी गढ़वाल – 203
पिथौरागढ़ – 96
रुद्रप्रयाग – 113
टिहरी गढ़वाल – 49
उधम सिंह नगर – 194
उत्तरकाशी – 103

आज Uttarakhand में Covid संक्रमितों की संख्या = 2813 (live corona cases in uttarakhand)

इसे भी पढ़े:  आखिर क्यों बार-बार आ रहे हैं साइक्लोन, वैज्ञानिकों ने बताई इसके पीछे की बड़ी वजह

Today Corona Updates:

आज प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या = 2813
आज प्रदेश में स्वस्थ/ डिस्चार्ज मरीजो की संख्या = 3042
आज प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या = 07
प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस = 30927 (corona updates)

इसे भी पढ़े:  पिम्पल्स हो या फिर डार्क सर्कल्स इन स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करता है पुदीना

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून)
Uttarakhand News – उत्तराखंड

Leave A Reply

Your email address will not be published.