उत्तराखंड बीजेपी में मचा हड़कंप, हरक सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री, उमेश शर्मा काऊ ने पार्टी से दिया इस्तीफा

उत्तराखंड बीजेपी में मचा हड़कंप, हरक सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री, उमेश शर्मा काऊ ने पार्टी से दिया इस्तीफा

देहरादून। अभी तक कांग्रेस के विवाद में जमकर मजे ले रही भाजपा को बड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (harak singh rawat) ने मौखिक रूप में मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही है। उन्होंने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा है कि राज्य सरकार कोटद्वार में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज को लगातार लटका रही है। जिसके बाद ऐसे में वो अब काम नहीं कर सकते हैं। हरक सिंह रावत ने कैबिनेट की बैठक के दौरान ही इस्तीफे की बात कही है। वह मेडिकल कॉलेज का जीओ जारी न होने पर नाराज बताये जा रहे है। उन्हें मनाने के लिए पीछे पीछे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल निकल गए थे। उन्हें मनाने की कोशिश हुई  लेकिन वह नहीं माने। उनके साथ ही बीजेपी के रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी भाजपा छोड़ने का ऐलान कर दिया जो अब बीजेपी के लिए एक नया सिरदर्द बन गया है क्योंकी आने वाले 24 घंटे इन नेताओ का बीजेपी में या अन्य जगह भबिष्य तय करेंगे। फिर भी उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक पार्टियों में उठापटक लगातार जारी हो चुकी है। (harak singh rawat news)

यह भी पढ़े:  साईं इंस्टीट्यूट में फ्रेशर पार्टी का रंगारंग समापन, कार्यक्रम के सफल समापन के लिए प्रिंसिपल ने किया सभी का धन्यवाद

खबर देर शाम की है जब आज उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक बुलाई गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बीच बैठक में उठ कर चले गए लेकिन कुछ देर बाद खबर मिलती है कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (harak singh rawat) ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया और उनके एक अन्य साथी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी इस्तीफा देने की बात कही है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि हरक सिंह रावत और उमेश काऊ ने इस्तीफा नहीं दिया और पार्टी में कोई मतभेद नहीं है, पार्टी में सब कुछ सही चल रहा है। जब प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से पूछा गया कि हरक सिंह रावत नाराज है तो इस पर उन्होंने अपने अंदाज़ में कहा कि अगर वह नाराज है तो उनकी नाराजगी को दूर किया जाएगा। अब इन सब घटनाओ के बीच प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कल सुबह अपना चमोली गोपेश्वर यात्रा को छोड़ देहरादून के लिए रवाना हो सकते है। (harak singh rawat news)

यह भी पढ़े:  विजय संकल्प यात्रा का हरिद्वार में जोरदार स्वागत, जमकर लगे मोदी धामी जिंदाबाद के नारे

Leave A Reply

Your email address will not be published.