SMC / SDMC का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन, काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण रहे मौजूद 

SMC / SDMC का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन, काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण रहे मौजूद 

जोधपुर/ राजस्थान : सत्र 2021-22 में दिनांक 22 व 23 दिसंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर्णिया की प्याऊ हेमनगर पंचायत समिति केरु जोधपुर PEEO क्षेत्र के अधीन राजकीय विद्यालयों में SMC / SDMC का प्रशिक्षण PEEO भरत कुमार पारीक के सानिध्य में समापन हुआ। जिसमें दक्ष प्रशिक्षक श्रवण कुमार विश्नोई व सुनीता भाटी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। (Jodhpur rajasthan news)

प्रशिक्षण में हेमनगर सरपंच अनु देवी, जोलियाली के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामप्रताप फौजी, जनप्रतिनिधि राजकुमार मेघवाल एवं वार्ड पंच पोलाराम प्रकाश के साथ साथ भीया राम विश्नोई, हनुमान राम विश्नोई जोलियाली, लूणाराम चौधरी गोदारा की ढाणी, भगत सिंह राजपुरोहित, दड़ी की ढाणी जितेंद्र सिंह मेघलासिया, बालाराम विश्नोई (बाल सा) हेमनगर आदि सदस्यो के साथ काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।(Jodhpur rajasthan news)

Leave A Reply

Your email address will not be published.