विजय संकल्प यात्रा का हरिद्वार में जोरदार स्वागत, जमकर लगे मोदी धामी जिंदाबाद के नारे

हरिद्वार। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे उत्तराखंड में सियासी पारा सातवें आसमान पर है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली (Vijai Sankalp Yatra) लगातार जारी है। हरिद्वार जनपद के बहादराबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में जनसैलाब देखने को मिला। मोदी जिंदाबाद, अबकी बार युवा सरकार और पुष्कर धामी जिंदाबाद के नारों की गूंज हरिद्वार की सड़कों पर देखने को मिली।

यह भी पढ़े:   साई में एग्रो साइंस की फ्रेशर पार्टी का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ नए छात्र-छात्राओं का जोरदार स्वागत

युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हितेश चौहान और मंडल महामंत्री अमन चौहान ने कहा कि इस बार फिर मोदी सरकार उत्तराखंड में लाएंगे, गरीबी को हटाएंगे और लोगों को उनका हक दिलाएं जायेंगे। विधानसभा ज्वालापुर में विजय संकल्प यात्रा में पहुंचे पूर्व केंद्र मंत्री एवं वर्तमान सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, उत्तराखंड सह प्रभारी एवं वर्तमान सांसद लखीमपुर, रेखा वरुण वर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, अनिल अरोरा, ठाकुर शुशील चौहान आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। (Vijai Sankalp Yatra)

Leave A Reply

Your email address will not be published.