राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत टिहरी में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित
टिहरी गढ़वाल। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, टिहरी गढ़वाल द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत विकास खंडों में कार्यरत एनआरएलएम स्टाफ और बदलाव सखियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार, नई टिहरी में किया गया। परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में 65 प्रतिभागियों, जिनमें एरिया कोऑर्डिनेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और बदलाव सखियां शामिल थीं, ने भाग लिया।
कार्यशाला में परियोजना निदेशक द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाओं और कार्यक्रमों को विकास खंड स्तर पर प्रभावी रूप से संचालित करने पर जोर दिया गया। पात्र लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ देने, उद्यमशील समूहों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने और सरकारी योजनाओं से जोड़कर आर्थिक लाभ अर्जित करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
एनआरएलएम के उद्देश्यों और घटकों पर विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे प्रतिभागियों को मिशन की संपूर्ण कार्यप्रणाली को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिला। जिला थीमैटिक विशेषज्ञ केशव प्रताप और चंद्रप्रकाश डंगवाल ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर जानकारी साझा की और सुझाव भी प्राप्त किए। कार्यशाला के माध्यम से मिशन से जुड़े कर्मचारियों को उनके कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने और ग्रामीण आजीविका को सशक्त करने की दिशा में प्रेरित किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.