अब हर शनिवार चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान: पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने लिया संकल्प
टिहरी गढ़वाल 01 मार्च 2025। नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा नगर क्षेत्र में प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता एवं सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में पालिका कार्यालय के समीप गांधी पार्क में सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पार्क की सफाई, झाड़ियों की कटाई और वृक्षों की छंटाई की गई। पहले यह अभियान प्रत्येक रविवार को होता था, लेकिन राजकीय अवकाश के कारण कर्मचारियों की कम उपस्थिति को देखते हुए इसे अब शनिवार को करने का निर्णय लिया गया है।
पालिका अध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि नगर के सभी वार्डों में जनसहभागिता से सफाई अभियान को सफल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि नगर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए उन स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जहां लोग कूड़ा फेंकते हैं, ताकि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके।
कार्यक्रम में पालिका की अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार, प्रधान सहायक बिहारीलाल शाह, अवर अभियंता रविंद्र सिंह, सिटी मिशन मैनेजर अरविंद जोशी, डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर अमन जोशी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। पालिका प्रशासन का लक्ष्य है कि नगर को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाया जाए, जिसके लिए सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.