धीमी हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, मंगलवार को आए 772 मरीज
उत्तराखंड में Covid-19 के मामले
अल्मोड़ा में 90, बागेश्वर में 03, चमोली में 29, चम्पावत में 18, देहरादून में 285, हरिद्वार में 111, नैनीताल में 62, पौड़ी में 42, पिथौरागढ़ में 18, रुद्रप्रयाग में 19, टिहरी में 16, ऊधमसिंह नगर में 51, उत्तरकाशी में 28 मामले दर्ज हुए।