REET 2021 Cancelled: भारी दबाव के बाद राजस्‍थान रीट 2021 परीक्षा रद्द, 30 हजार और पदों की हुई घोषणा

सिणधरी/राजस्थान।

राजस्थान में आजकल रीट परीक्षा की धांधली का मुद्दा लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। वही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो के आदेश पर उपखंड मुख्यालय सिणधरी में रीट परीक्षा की धांधली के बारे में सभी ने अपना दुःख जताया व दोषियो की जल्द गिरफ़्तारी की मांग की। सरकार से भर्ती परीक्षा को रद्द करने (reet exam cancel) व सीबीआई जाँच की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को राज्य पाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मगाराम बेनीवाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष रमेश कुमार मेहना, सचिव भारमल राम जी डोगियाल, कोषाध्यक्ष जेठाराम जी लेगा, कवरा राम, साईं गोविंद सिंह, राजपुरोहित डंडा ली, नारायण चौधरी, भैरा राम व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे(reet exam date)।

शाम होते होते रीट पेपर लीक मामले में विपक्ष के हमलों का लगातार सामना कर रही गहलोत सरकार ने REET परीक्षा को रद्द करने (reet exam cancel) का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब रीट लेवल-2 की परीक्षा निरस्त करके, नए सिरे से (reet exam date) ली जाएगी। इसकी संख्या भी बढ़ाई जा रही है। जो लेवल वन और टू मिलाकर पहले केवल 32 हजार थी वह 30 हज़ार भर्तियां और मिलाकर अब कुल 62 हजार भर्तियां होंगी।

अर्नित टाइम्स न्यूज़ / News updates 

Leave A Reply

Your email address will not be published.