IPL 2024: दक्षिण अफ्रीका के हनुमान भक्‍त क्रिकेटर की ख्‍वाहिश हुई पूरी

नई दिल्‍ली: दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने गुरुवार को अयोध्‍या में राम मंदिर की यात्रा की। केशव महाराज आगामी आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। महाराज एलएसजी खेमे से जुड़ चुके हैं और टूर्नामेंट की तैयारी भी शुरू कर दी है।

आतंकी पन्नू के मामले पर अमेरिका ने भारत से की ये गुजारिश…

महाराज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राम मंदिर (Keshav Maharaj) में दर्शन करते समय की फोटो पोस्‍ट की। पता हो कि दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर को भगवान श्री राम के बड़े भक्‍त के रूप में जाना जाता है। महाराज ने फोटो के साथ कैप्‍शन लिखा, ”जय श्री राम, सभी को आशीर्वाद।”

महाराज की ख्‍वाहिश हुई पूरी

याद दिला दें कि केशव महाराज ने कुछ समय पहले राम मंदिर में जाने की इच्‍छा जताई थी। एसए20 में डरबन सुपरजायंट्स की कप्‍तानी करने वाले केशव महाराज ने कहा था कि लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ने के कारण उनके पास राम मंदिर में दर्शन करने का शानदार मौका होगा। गुरुवार के दिन महाराज की ख्‍वाहिश पूरी हुई।

केशव महाराज का खुलासा

केशव महाराज ने बताया था कि वो बल्‍लेबाजी करने आते हैं तो राम सिया राम गुनगुनाकर आते हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि वो भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं और मैदान पर अपना ध्‍यान केंद्रित कर पाते हैं।

लखनऊ सुपरजायंट्स अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच के साथ करेगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.