अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग का “महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार 2021” समारोह हुआ संपन्न

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग का “महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार 2021” समारोह हुआ संपन्न

महाराष्ट्र: सातारा जिल्हे के कराड तालुका में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग (International Human Rights Social Justice Commission ) का “महाराष्ट्र गौरव पुरुस्कार 2021” समारोह सम्पन्न हुआ। इस समारोह के प्रमुख अतिथि IHRSJC के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संतोष बजाज व कार्यक्रम के विशेष अतिथि पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ. विजयकुमार शाह, IHRSJC के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अशोक छाबड़िया, आल इंडिया रेडियो आकाशवाणी पुणे डिवीज़न के संचालक इंद्रजीत बागल, राष्ट्रीय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील पोल, महाराष्ट्र मुंख्य संयोजक डॉ. विश्वदीप आपगे आदि उपस्थित रहे।

यह अवार्ड समारोह कोल्हापुर डिविजन के पोलिस महानिरीक्षक, IG (RETD.) रामराव पवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, इस समारोह में बिभिन्न क्षेत्रो में कई वर्षों से मानवीय सेवा कार्यो व सामाजिक सेवा कार्यो को कर पूरे महाराष्ट्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके लोगो को विभिन श्रेणियों के अंतर्गत ‘महाराष्ट्र राज्य स्तर गौरव पुरुस्कार 2021’ से सम्मानित किया गया। जिसमे बेस्ट डॉक्टर अवार्ड, बेस्ट टीचर अवार्ड, बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड, बेस्ट बिजनेस अवार्ड जैसी अन्य 50 श्रेणियां भी थी जिनमें 50 चुने हुए लोगो को सम्मानित किया गया। इसमें 3 विशेष गौरव पुरुस्कार भी शामिल रहे जिसमें से नेशनल आइकॉन 2021 अवार्ड से पद्मश्री डॉ विजयकुमार शाह,  द स्टेट आइकॉन अवार्ड 2021 से पुलिस महानिरीक्षक रीट. रामराव पवार व यंग अचीवर अवार्ड 2021 से इंद्रजीत बागल को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े:    ओहो उमंगोत्सव में झूम उठी राजधानी, मुख्यमंत्री की उपस्थिति स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने बिखेरा रंग

सम्मान में एक यूनिक ट्रॉफी, यूनिक प्रमाणपत्र व शाल देकर सभी को सम्मानित किया गया । मंच पर उपस्थित सभी विशेष अतिथियों ने अपने भाषण से दर्शको का मार्गदर्शन किया जिसमे विशेष अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग (International Human Rights Social Justice Commission ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संतोष बजाज ने मानवाधिकार की कार्यशाला के तहत मानवाधिकार व अपने मौलिक अधिकारों की सम्पूर्ण जानकारी दी और बताया कि समाज मे व्याप्त अन्याय एवं सभी सामाजिक बुराइयों से लड़कर उनको ख़त्म करने के लिए घर घर मे हर व्यक्ति को मानवाधिकार के सामान्य ज्ञान की अति आवश्यकता है एवं देश के कई जिलों में IHRSJC के कार्यरत “देँगे सुविधा मिटाएंगे दुविधा” और “सद्भावना भेंट” महा अभियानो को विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम में IHRSJC में जुड़े सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो को पहचान पत्र, नियुक्ति पत्र व सदस्यता किट देकर उनकी आधिकारिक नियुक्तियां की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन राहुल कोळी व प्राचिता देशमुख ने किया तथा अपने सुरीली आवाज से महाराष्ट्र गीत व सुंदर गीत गायन कर सभी का मनोरंजन किया । इस समारोह को सफल बनाने में कोल्हापुर जिल्हाध्यक्ष अमरदीप आपगे, पश्चिम महाराष्ट्र अध्यक्ष राजेश पवार, खटाव तालुका अध्यक्ष डॉ.संतोष डांगे, खटाव तालुका PRO प्रशांत देशमुख, पश्चिम महारा्ट्र मुख्य महा सचिव डॉ सचिन जाधव,कराड तालुका अध्यक्ष प्रशांत रत्नपारखी नितीन इंगळे पुणे शहरअध्यक्ष ,बाबसो कुंभार (खटाव तालुका मुख्य सचिव) आदि पदाधिकारियों ने अपना अमूल्य योगदान देकर इस समारोह को सफल बनाया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ व आभार प्रदर्शन अमरदीप आपगे ने किया।

यह भी पढ़े:   पुरानी पेंशन बहाली की हुंकार से गूंजी राजधानी, कार्मिकों ने निकाली चेतावनी रैली

रिपोर्ट: देराम बिश्नोई

Leave A Reply

Your email address will not be published.