डीबीएस पीजी कॉलेज में छात्रों का जमकर हंगामा, हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय पर लगाए उपेछा के आरोप

डीबीएस पीजी कॉलेज में छात्रों का जमकर हंगामा, हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय पर लगाए उपेछा के आरोप

देहरादून: डीबीएस पीजी कॉलेज (DBS PG Collage) में आर्यन छात्र संगठन के सदस्यों द्वारा प्राचार्य के माध्यम से एक ज्ञापन हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम सौंपा, जिसमें मांग करते हुए बताया गया कि प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम और सभी अन्य परीक्षाओं के परिणाम जल्द से जल्द घोषित किए जाए।  छात्र नेताओं द्वारा दीक्षांत समारोह के संबंध में महाविद्यालय के छात्रों का रजिस्ट्रेशन न करना भी विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज के साथ सौतेला व्यवहार बताया जा रहा है। रामा विद्यालय के छात्रों को भी दीक्षांत समारोह में रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया जाय।

यह भी पढ़े:   ओहो उमंगोत्सव में झूम उठी राजधानी, मुख्यमंत्री की उपस्थिति स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने बिखेरा रंग

कोविड-19 रचनात्मक गतिविधियां जो पूर्व में बंद हो चुकी थी उनको वर्तमान स्थितियों को देखते हुए विश्वविद्यालय का कैलेंडर एवं सांस्कृतिक पंचांग घोषित करने की मांग की गयी।  इसके साथ-साथ पीएचडी प्रवेश परीक्षा को आयोजित करने की मांग को भी प्रमुख मुद्दा बनाया गया, ज्ञापन सौंपने से पूर्व विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी।  इस मौके पर (DBS PG Collage) छात्र नेता कमल किशोर टकवाल, शिवांश भंडारी, रोबिन रावत, अमन चौहान व संदीप, आयुष आदि छात्र मौजूद रहे।

रिपोर्ट: सुधांशु बिष्ट (अर्नित टाइम्स न्यूज़) देहरादून, उत्तराखंड

Leave A Reply

Your email address will not be published.