गोंडा: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर बाप- बेटे ने मिलकर 12 लोगों से ठगे 24 लाख

रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बाप बेटे ने 12 लोगों से 24 लाख की ठगी (Gonda News) कर लिया। यहां तक की फर्जी प्रवेश पत्र बनाकर लखनऊ में परीक्षा भी दिलवा दिया। 2 साल तक पीड़ितों को दौड़ते रहे। एक पीड़ित ने जब इसकी शिकायत पुलिस से किया तो सारे राज खुल गए। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ जालसाजी धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोना: जयपुर में राजनाथ सिंह

गोंडा (Gonda News) जिले के कोतवाली नगर के वंशापुरवा केशवपुर पहड़वा के रहने वाले आकाश शर्मा ने बताया कि खरगूपुर के थाना के गांव मिश्रौलिया के रहने वाले द्वारिका प्रसाद शहर में मकान का निर्माण करा रहे थे। उनके मकान पर हम शटरिंग का काम करने गए थे। बातचीत के दौरान द्वारिका ने खुद को रेलवे भर्ती बोर्ड का सदस्य बताकर आकाश और उनकी पत्नी को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया।

उनके झांसे में आकर आकाश शर्मा ने कई किस्तों में उनके खाते में चार लाख पचास हजार रुपये जमा किया। कई माह बीत जाने के बाद जब नौकरी नहीं मिली। तब दबाव बनाने पर द्वारिका आकाश और उनकी पत्नी को परीक्षा दिलाने लखनऊ ले गया। फर्जी प्रवेश पत्र बनाकर परीक्षा भी दिला दी।

मगर ढाई वर्ष बाद भी नौकरी नहीं मिली। पीड़ित के मुताबिक जानकारी करने पर पता चला कि द्वारिका ने इसी तरह दस अन्य लोगों को भी रेलवे में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ठग चुका है। पीड़ित ने जब पैसे की मांग किया तो जालसाज और उसके बेटे ने फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी दिया।

जालसाज बाप बेटे ने इन लोगों से ठगे 24 लाख

आकाश के मुताबिक आरोपित द्वारिका ने रेलवे में नौकरी के नाम पर कोतवाली देहात के सुल्तान जोत निवासी भानु प्रताप सिंह से पांच लाख रुपये, आकाश सिंह से ढाई लाख, वीरपुर विशेन गांव निवासी गिरीश चंद शर्मा से दो लाख, अमरीश शर्मा से 1.90 लाख, वंशापुरवा नरायनपुर ईंधा निवासी विजय कुमार से 1.43 लाख, भदुहा तरहर निवासी रामदेव से 1.25 लाख, कोतवाली नगर के घोसियाना केशवपुर पहड़वा गांव के रहने वाले वाजिद खान से 1.47 लाख, परसपुर के पुरैना गांव चंद्रप्रकाश दुबे से 2.50 लाख, वजीरगंज के पूरे हेम चंदापुर सुरजीत शर्मा से एक लाख और सुनील दत्त शर्मा से 62500 रुपये की ठगी की है। थानाध्यक्ष खरगूपुर दिनेश सिंह ने बताया कि आरोपित द्वारिका प्रसाद और उसके पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.