महिला कर्मी के साथ जबरन यौन शोषण के मामले में फंसे जिला विकास अधिकारी उत्तरकाशी, मामला पुरोला थाने में दर्ज

महिला कर्मी के साथ जबरन यौन शोषण के मामले में फंसे जिला विकास अधिकारी उत्तरकाशी, मामला पुरोला थाने में दर्ज

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के जिला विकास अधिकारी (District Development Officer Uttarkashi) पर पुरोला ब्लॉक की ही एक कनिष्ठ अभियंता से छेड़छाड़ करने और यौन शोषण की कोशिश का आरोप लगा है। महिला कर्मी द्वारा पुरोला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ठीक 6 माह में यह जनपद में दूसरी घटना है। पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ और यौन शोषण की शिकायत पर 354 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। वही जिला विकास अधिकारी विमल कुमार ने जब अपने ऊपर लगे आरोपों पर जानकारी और स्पष्टीकरण जानना चाहा तो अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया था।

यह भी देखिये:    देहरादून-मसूरी मोटर मार्ग पर सड़क दुर्घटना, एक बार फिर सड़कें हुई बंद

मामले पर मिली शिकायत के अनुसार(पुरोला पुलिस) क्षेत्र में एक महिला जेई (मनरेगा) कार्य करती है। 23 अगस्त को उत्तरकाशी के डीडीओ विमल कुमार जब पुरोला पहुंचे थे तो देर शाम महिला कर्मी जेई को बुलाते हुए डीडीओ विमल कुमार ने कहा कि ट्रांसफर का मामला है उसके बाद लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में मिलने के लिए बोला। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार जब महिला जेई सुबह गेस्ट हाउस पहुंची तो कथित रूप से डीडीओ विमल कुमार ने जबरन उनका हाथ पकड़ा और यौन उत्पीड़न की कोशिश की। महिला द्वारा घर आकर अपने परिवार को घटना की पूरी आपबीती सुनाई गई। जिसके बाद पुरोला थाने में विमल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है तो वहीं स्थानीय नागरिकों में इसको लेकर खासी नाराजगी देखी जा सकती है।

यह भी देखिये:  आनंदम परिवार के सफलतम 120 साल, गुप्ता स्वीट्स से लेकर देहरादून के सुप्रसिद्ध ब्रांड आनंदम तक का सफर

अब मामले की सच्चाई क्या है वह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन जनपद में 6 माह के अंदर लगातार यह दूसरी घटना बहुत से सवाल खड़े करती है।

Uttarkashi news in hindi
Uttarkashi news in hindi

रिपोर्ट: ब्यूरो रिपोर्ट (अर्नित टाइम्स न्यूज़) उत्तरकाशी, उत्तराखंड

Leave A Reply

Your email address will not be published.