आनंदम परिवार के सफलतम 120 साल, गुप्ता स्वीट्स से लेकर देहरादून के सुप्रसिद्ध ब्रांड आनंदम तक का सफर

आनंदम परिवार के सफलतम 120 साल, गुप्ता स्वीट्स से लेकर देहरादून के सुप्रसिद्ध ब्रांड आनंदम तक का सफर

देहरादून: देहरादून के सुप्रसिद्ध ब्रांड आनंदम (anandam dehradun) ने हाल ही में अपने 120 साल की विरासत पूरी की है। इस अवसर पर आनंदम के मालिक सुमित खंडेलवाल ने एक वीडियो जारी किया जिसको केवल 10 दिनों में सोशल मीडिया पर 3.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। आनंदम परिवार की विरासत की शुरुआत सुमित के परदादा गद्दारमल गणेशी लाल से हुई जो 1901 से घी के कारोबारी थे, उसके बाद उनके दादा लाला प्रह्लाद स्वरूप गुप्ता ने विरासत को संभाला जिन्हे आज भी प्रह्लाद रेवाड़ी वाले के नाम से भी जाना जाता है वो बेहतरीन रेवड़ी और गजक बनाने के लिए प्रसिद्ध थे।

यहाँ भी क्लिक करके देखिये:  भाजपा विधायक की पत्नी वैजयंती माला ने किया सड़कों और पुलिया का शिलान्यास, विकास को बताया प्राथमिकता 

जैसे जैसे समय बीतता गया 1974 में सुमित के पिता आनंद स्वरूप गुप्ता ने ‘गुप्ता स्वीट्स’ (gupta sweet) की नींव रखी जिसको गुप्ता परिवार की चौथी और वर्तमान पीढ़ी सुमित खंडेलवाल ने अपने परिवार के नक्शेकदम पर चलते हुए दिन रात मेहनत कर 2009 में आनंदम के रूप में अपने सपने को आकार दिया। वर्षों से आनंदम अपने ग्राहकों को गुणवत्ता परोसते हुए देखते ही देखते देहरादून शहर में सबसे लोकप्रिय आउटलेट में से एक बना है। बेजोड़ विरासत के 120 साल पूरे करने के अवसर पर आनंदम के मुखिया सुमित खंडेलवाल ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दिखाया गया कि कैसे यह ब्रांड पूरे देश में खुशियों की लहर फैलता आ रहा है।

यहाँ भी क्लिक करके देखिये:    प्रोटीन या विटामिन? शरीर को मजबूत बनाने के लिए कौन-सा पोषक तत्व है ज्यादा जरूरी

वीडियो के बारे में बताते हुए सुमित ने कहा की “आनंदम के अस्तित्व के 120 साल पूरे होने पर हम एक ऐसा वीडियो जारी करना चाहते थे जिसमे आनंदम को इस मुकाम पर पहुंचाने के पीछे सभी महारथियों की कहानी दर्शायी जा सके। हम उत्तराखंड और पूरे देश भर के सभी वासियों के तहे दिल से आभारी हैं जिन्होंने हमे इतना प्यार दिया और इस मुकाम तक पहुंचाया”। आनंदम का वीडियो ऑनलाइन काफी चर्चित हो गया है। वीडियो के माध्यम से दर्शकों को देहरादून शहर की खूबसूरती और गुप्ता स्वीट्स से आनंदम तक के सफर को बताया गया है।

रिपोर्ट: सुधांशु बिष्ट (Arnit times news) Dehradun, Uttarakhand (PIN CODE 248001)

Leave A Reply

Your email address will not be published.