देहरादून-मसूरी मोटर मार्ग पर सड़क दुर्घटना, एक बार फिर सड़कें हुई बंद
देहरादून-मसूरी मोटर मार्ग पर सड़क दुर्घटना, एक बार फिर सड़कें हुई बंद
देहरादून: पहाड़ खिसकने से देहरादून-मसूरी मोटर मार्ग (Dehradun-Mussoorie Highway) फिर से बंद हो गया है। खबर के अनुसार देहरादून-मसूरी मार्ग में गलोगी पावर हाउस के नजदीक सड़क पर बोल्डर आने से वह फिर से बंद हो चुका है। अचानक हुई इस घटना की चपेट में आने से एक इनोवा कार क्षतिग्रस्त हुई है, जिससे एक शख्स के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है, जिसको 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। गनीमत यह रही कि इस व्यस्ततम रोड पर कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारी बारिश और मानसून के चलते पहाड़ों में लगातार भूस्खलन, पहाड़ों का टूट कर नीचे गिरना, बोल्डर गिरना आदि की खबरें आ रही है, जिसका जीता जागता नजारा लगभग 2 दिन पहले नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर देखने को भी मिला। जिसमें एक बस ड्राइवर की सूझबूझ से बस में सवार सभी लोगों की जान बच गई थी। अगर बस ड्राइवर बस को पीछे नहीं लेता तो शायद कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
हादसे अपने साथ कुछ न कुछ सीख लेकर भी आते हैं क्योंकि हमेशा कहा जाता है कि पहाड़ों पर ड्राइविंग करते समय थोड़ा सचेत और संतुलित गति से वाहन चलाने चाहिए, जिससे किसी अप्रिय घटना के समय अपना नियंत्रण बना रहे व समय रहते हर परिस्थिति को सम्हाला जा सके । आपको याद होगा की कुछ समय पहले जनपद टिहरी के नरेंद्र नगर के नजदीक भी एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें बोल्डर गिरने से एक ही परिवार के तीन से चार लोगों की दुखद मृत्यु हुई थी, जो रानीपोखरी (Rani pokhari) से घनसाली (Ghansali) की तरफ जा रहे थे।
पहाड़ो पर आजकल भारत सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट (PM Narendra Modi Dream Project) आल वेदर रोड उत्तराखंड (All Weather Road Uttarakhand) का काम भी चल रहा है जो निरन्तर जारी है। देखा जाये तो पहाड़ अभी कच्चे होने के कारण उनसे खतरे की संभावना ज्यादा बनी हुई है, इसलिए थोड़ा सचेत होकर चलने की जरूरत को समझा जा सकता है। खबर लिखे जाने तक बोल्डर गिरने से छतिग्रस्त इनोवा कार में सवार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
रिपोर्ट: ब्यूरो रिपोर्ट (अर्नित टाइम्स न्यूज़ ) देहरादून, उत्तराखंड 248001