टिहरी गढ़वाल: तहसील गजा (Gaja Tehsil) के राजस्व क्षेत्र गजा में कार्यरत राजस्व उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा का स्थानांतरण (patwari transfer) गजा से आमपाटा खाड़ी में होने पर व्यापार सभा गजा, क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, पूर्व प्रधानों तथा सामाजिक संगठन के लोगों द्वारा बारातघर गजा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। विदाई समारोह में शालभेंट,व फूलमालाओं से उनका अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कुंवर सिंह चौहान, मान सिंह चौहान, विनोद सिंह चौहान , भगवान सिंह चौहान ने उनकी तारीफ़ करते हुए कहा कि राजस्व उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा एक कार्य कुशल कर्मचारी रहे हैं।
इसको भी पढ़े: उत्तराखंडः शिक्षा विभाग ने इन कर्मियों को दी बड़ी राहत, ये आदेश हुआ जारी…
वहीं दिनेश प्रसाद उनियाल, मदन सिंह चौहान, मान सिंह चौहान ,नैन सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल में जहां उन्होंने गजा बाजार (Gajja, (Uttarakhand) – Tehri Garhwal) की व्यवस्था रात दिन चौकसी रखी तो वहीं गांवों में जन जागरूकता के साथ-साथ कोविड केन्द्रों पर भी विशेष ध्यान दिया था। इस अवसर पर विजेन्द्र सिंह खाती , सुरजीत सिंह रावत, सुशील कोठारी, चतर सिंह रावत, प्रेम सिंह चौहान ने कहा कि स्थानांतरण विभागीय प्रक्रिया है लेकिन राजस्व उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा के व्यवहार से सभी लोगों का काम आसानी से हुआ है
विदाई समारोह में शामिल सभी लोगों का आभार – विनोद राणा
नवीन तैनाती (patwari transfer) में आये हुए राजस्व उप निरीक्षक गजा प्रबीन जेठूडी का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । विदाई समारोह में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए विनोद सिंह राणा ने कहा कि मेरा उद्देश्य जनहित कार्यों में रहा है ताकि किसी भी जरूरतमंद को कोई परेशानी न हो । उन्होंने कहा कि गजा क्षेत्र के सभी वर्गों का सहयोग मेरे साथ रहा है । सभी का आभार व्यक्त करता हूं।
इसको भी पढ़े: देहरादूनः राशन की दुकानों पर गेंहू-चावल के साथ ही अब मिलेगा सस्ता इंटरनेट, जानें योजना…
इस अवसर पर पूरण सिंह चौहान, जय प्रकाश कोठियाल, दीपक विजल्वाण, राजेन्द्र सिंह राणा, सुरेन्द्र सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह सजवाण, आशीष चौहान, यशपाल सिंह, मान सिंह, गजेन्द्र सिंह, सहित दर्जनों लोग व ग्रामीण उपस्थित रहे। जहां माल्यार्पण करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ राजस्व उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा को विदाई दी गई।
https://youtube.com/shorts/KXnwFcvI8uQ?feature=share
One Comment