यूपी-बिहार में बदले मौसम के तेवर, दिल्ली में इस दिन बारिश के आसार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पारा एक बार फिर चढ़ने लगा है। मौसम विभाग (Weather Update Today) के अनुसार, आज और कल यानी शुक्रवार को तापमान में और इजाफा हो सकता है और गर्मी से लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

गोंडा: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर बाप- बेटे ने मिलकर 12 लोगों से ठगे 24 लाख

वहीं, यूपी, बिहार, हरियाणा और पंजाब में गर्मी (Weather Update Today) में राहत मिलने के आसार हैं। हालांकि, दो दिन से लोगों को हवा में गर्माहट महसूस होने लगी है।

40 के पार पहुंचा पारा
दिल्ली में दो दिनों से तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है। अब हवा में भी गर्माहट देखने को मिल रही है। बुधवार को दिल्ली के नरेला में तापमान 41.2 डिग्री आंका गया। मौसम विभाग की मानें तो दो दिनों तक यही हाल रहने वाला है और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

13 अप्रैल से राहत की उम्मीद
मौसम विभाग की मानें तो 13 अप्रैल को आंधी के साथ दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं, 14 और 15 अप्रैल को भी हल्की बारिश और आंधी की संभावना है। इसके चलते तापमान में 5 डिग्री की कमी देखने को मिल सकती है।

यूपी-बिहार में बदला मौसम
यूपी और बिहार के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है। यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

वहीं, बिहार के 7 जिलों में मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कुछ इलाकों में दो दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं। औरंगाबाद, रोहतास, गया, नवादा, जमुई, बांका समेत कई इलाकों में गर्जन के साथ बारिश को अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल में गर्मी से राहत
हिमाचल के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, बारिश और बर्फबारी से जल्द ही तापमान में और गिरावट आएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.