केन्द्रीय विद्यालय के छात्र के शिक्षक बनने पर खुशी की लहर

चम्पावत। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनएचपीसी बनबसा से 2017 बैच के छात्र प्रशांत मिश्रा का (Kendriya Vidyalaya Sangathan) केंद्रीय विद्यालय संगठन में प्राथमिक शिक्षक के रूप में चयन हुआ है। प्रथम पोस्टिंग के रूप में उन्हें केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ श्रीनगर में तैनाती मिली है।

लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया इंद्रमणि बडोनी का जन्मदिवस

उनके केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) में चयन होने पर विद्यालय के समस्त स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रशांत मिश्रा ने विद्यालय आकर अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किये और छात्रों को निरंतर पढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया ।

उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने अभिभावकों एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों को दिया। प्राचार्य राजेश कुमार वत्स ने प्रशांत मिश्रा का स्मृति चिन्ह देखकर स्वागत किया । इस अवसर पर आनंद मिश्रा, मोहम्मद मुदस्सिर, बीके पुष्कर, पंकज बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.