बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल का श्री बदरीनाथ धाम भ्रमण
गोपेश्वर- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी ) (Shri Badrinath Dham Tour) मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने श्री बदरीनाथ धाम भ्रमण तथा स्वतंत्रता दिवस में शामिल होने के पश्चात उखीमठ रवाना हुए। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मुख्य कार्याधिकारी बदरीनाथ से चलकर गोपेश्वर होते हुए अपराह्न को मंडल पहुंचे, जहां उन्होंने श्री 1008 स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती संस्कृत माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
साथ ही उन्होंने छात्रावास का भी निरीक्षण किया तथा संस्कृत विद्यालय के छात्रों से बातचीत की उनके पाठ्यक्रम संबंधित प्रश्न पूछे। छात्रों ने प्रश्नों के उत्तर भी दिये। इस तरह मुख्य कार्याधिकारी ने शिक्षण तैयारियों की भी पड़ताल की। निरीक्षण पश्चात संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. जनार्दन प्रसाद नौटियाल ने सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों की ओर से मुख्य कार्याधिकारी का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कृष्णानंद पंत लिखित केदारनाथ कीर्ति शतकम् पुस्तक मुख्य कार्याधिकारी को भेंट की।
इसके बाद मुख्य कार्याधिकारी श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को रवाना हुए। मंडल संस्कृत विद्यालय में अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायकअभियंता गिरीश देवली, हरीश थपलियाल, भोलदत्त सती, अतुल बर्त्वाल, उषा भट्ट, मंगला पुरोहित, जगदंबा किमोठी, रमेश सती, अनंत अंबानी पुस्तकालय समन्वयक कृष्णानंद पंत, वेदप्रकाश पुरोहित, संजीव बिष्ट, यशवंत भारती,प्रकाश सती, धर्मेंद्र तिवारी हरिप्रसाद सेमवाल गिरीश सहित विद्यालय के छात्र चंद्रमणि, रामेश्वर, कृष्णा,नीरज सीमा, ऐश्वर्या आदि मौजूद रहे।