यूपी: घर से बाजार गई किशोरी को बदमाशों ने एकांत में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म
Balrampur News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले (Balrampur News) के देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कथित तौर पर दो युवकों ने एक नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) बृजनंदन राय ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में घर के काम काज से करीब 14 वर्षीय किशोरी बाजार गई थी और काफी देर होने के बाद घर नही पहुंची तो खोजबीन शुरु हुई। उन्होंने बताया कि बाद में पता चला कि दो युवकों ने सुनसान स्थान रेलवे पुल के नीचे ले जाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया है।
दिल्ली: कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल
नाबालिग किशोरी के साथ 2 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीओ ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर (Balrampur News) पर दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोतवाली नगर क्षेत्र के महारानी धर्मशाला से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी भुवनेश नायक (21) हाथरस जनपद का जबकि हरवीर सिंह नायक (22) एटा जनपद का रहने वाला है। दोनों युवक बलरामपुर में किराये पर कमरा लेकर रहते थे और गांव गांव जाकर फेरी का काम करते हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है और घटना के 6 घंटे के भीतर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश के देवरिया में दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत
देवरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में घर की दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि इसी दौरान शार्ट सर्किट के कारण करंट लगने से अन्य दंपति भी झुलस गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोतवाली थाना के प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि गुरुवार की देर रात करीब एक बजे थाना क्षेत्र के पूर्वा मोहल्ले में दीवार गिरने से यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जितेंद्र (25) और उनकी पत्नी बब्बी (22) को मृत घोषित कर दिया। शर्मा ने बताया कि इसी घटना के दौरान घर पर आए मृतका बब्बी के भाई चंदन और उनकी पत्नी चंद्रकला शॉर्ट सर्किट के कारण झुलस गए। उन्होंने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में दोनों का उपचार किया जा रहा है। इस घटना में जितेंद्र की 12 वर्ष की भांजी को भी मामूली चोट आई है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।