ट्रस्ट ने वार्षिक समारोह में मेधावियों को सम्मानित किया
रुड़की। पेंशनर्स एंड सीनियर सिटीजन वेलफेयर ट्रस्ट (trust annual function) ने अपना 20वां वार्षिक समारोह धूमधाम के साथ मनाया। ट्रस्ट द्वारा मेधावी छात्राओं को साइकिल तथा जरुरूतमंदों को सिलाई मशीन का वितरण किया गया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया। वार्षिक समारोह के दौरान विभिन्न स्कूल से आए छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी।
मित्र मिलन समारोह में 65 वर्ष की पुरानी यादें साझा की
शनिवार को सिंचाई अनुसंधान संस्थान रुड़की के सभागार में वार्षिक समारोह (trust annual function) का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुबोध पुंडीर एवं विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने किया।
मुख्य अतिथि ने अपनी रचनाओं से सब का मन मोह लिया। वहीं, विधायक प्रदीप बत्रा ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष वाईएन गोयल ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य का उल्लेख किया।