हिमालय पुत्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 हेमवती नंदन बहुगुणा को श्रद्धांजलि
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ‘हिमालय पुत्र’ हेमवती नंदन बहुगुणा की 106वीं जयंती के अवसर पर देहरादून के घंटाघर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने बहुगुणा के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें एक महान जननेता बताया, जिन्होंने हमेशा आम जनता के हितों के लिए कार्य किया।
उन्होंने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा का जीवन राजनीतिक सेवा और सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित रहा। उनका संघर्ष और विचार आज भी हम सभी को प्रेरित करते हैं। इस दौरान महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, राजीव गुरुंग, सुरेन्द्र राणा, पार्षद मोहन बहुगुणा, अंकित जोशी, सत्येन्द्र नाथ, भावना चौधरी, राकेश चड्डा, दीपक अरोड़ा सहित कई लोग उपस्थित रहे।