शहीद मेजर दुर्गा मल्ल को शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

डोईवाला (अंकित तिवारी) – शहीद दुर्गामल्ल (Major Durga Mall) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला में अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल को उनके शहादत दिवस के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर डोईवाला के विधायक, बृजभूषण गैरोला ने शहीद दुर्गा मल्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की।

महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो. डी.पी. भट्ट और गोरखाली समुदाय के विभिन्न संगठनों ने भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने अपने संबोधन में गोरखाली समुदाय की वीरता और राष्ट्र निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि गढ़वाली, कुमाऊनी और गोरखाली सैनिकों की बहादुरी को पूरी दुनिया ने माना है। प्राचार्य प्रो. डी.पी. भट्ट ने छात्रों से मेजर दुर्गा मल्ल की वीरता और बलिदान से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर डॉ. राकेश जोशी ने मेजर दुर्गा मल्ल के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, रोवर्स और रेंजर्स के साथ महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र अमित ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, जबकि एनसीसी कैडेट मानसी ढाका ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में कमल थापा, विक्रम सिंह, सीमा गुरुंग, मालती थापा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शहीद मेजर दुर्गा मल्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. एन.डी. शुक्ला, डॉ. राखी पंचोला और डॉ. वल्लरी कुकरेती का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में छात्र मोहित, मोहित ममगाई, अर्पित नेगी, आयुष कोठारी, और राजकिरण भी उपस्थित थे। शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी की शहादत को याद करते हुए, इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने उनके राष्ट्र प्रेम और बलिदान को सलाम किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.