Rajaji National Park में सफाई के नाम पर काटे जा रहे है पेड़, अधिकारी खामोश
राजाजी नेशनल पार्क में चल रहा बड़ा गड़बड़ झाला, अवैध रूप से काटे हरे भरे पेड़, विभाग को कानो कान खबर ही नहीं
हरिद्वार: राजाजी नेशनल पार्क में बिल्केश्वर डीएफओ ऑफिस के निकट अवैध रूप से पेड़ों को काटा जा रहा है जब हमने इसकी सूचना स्थानीय जिम्मेदार प्रशासन को दी तो उन्होंने इस बात की जानकारी से पल्ला झाड़ दिया और दोष पेयजल निगम के ठेकेदार और जानवरों से सुरक्षा के लिए बनने वाली करोड़ों की दीवार पर डाल दिया, यह वो दिवार है जो जंगली जानवरों के सड़क पर ना आने के लिए बनाई जानी है लेकिन लगता हैं की इस दीवार की आड़ में पार्क के लगभग सैकड़ों पेड़ों पर अधिकारियों की गैर जिम्मेदारी और मिलीभगत से आरी चलाई जा रही है,
अब हम आपको राजाजी नेशनल पार्क और उससे जुड़े हुए एक बड़े नियम को बताते हैं इस नियम के अंतर्गत राजाजी नेशनल पार्क में अगर किसी भी तरह की कोई गतिविधि अथवा पेड़ों की कटाई छटाई का काम होता है तो उसकी परमिशन केंद्र सरकार से लेनी होती है लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारी की बातों से ऐसा लगता है कि कटाई की परमिशन तो दूर वह तो खुद ही इस मुद्दे से बचते नजर आ रहे हैं
मौके की गंभीरता को देखते हुए मौजूद अधिकारी ने कहा कि अगर कोई नेशनल पार्क के पेड़ों को कटवाने में लिप्त पाया जाता है तो उसके ऊपर कठोर विभागीय कार्रवाई होगी जिसके बाद मौके पर अधिकारियों ने लकड़ियों से भरा एक छोटा हाथी भी जप्त कर दिया है
लेकिन सोचने वाली बात यह है कि वही पेड़ काट रहे मजदूर ने साफ तौर पर कहा कि हमें पेड़ काटने की परमिशन राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों द्वारा दी गई है अब इसमें कौन सा अधिकारी लिप्त हो सकता है वह तो समय बताएगा लेकिन अपनी मर्जी से कोई भी ठेकेदार और मजदूर पेड़ नहीं काट सकता है कहीं ऐसा तो नहीं की मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में अधिकारियों ने ही जंगल में पेड़ों पर आरी चलवा दी हो, सच्चाई क्या है वह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन इस तरह से पेड़ों की कटाई और विभाग को जानकारी ना होना बहुत से सवाल खड़े करता है
अर्नित टाइम्स के लिए जनपद हरिद्वार से कृष्णवीर सिंह की रिपोर्ट