हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने पर पर्यटन मंत्री महाराज ने दी शुभकामनाएं
देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री (Satpal Maharaj) सतपाल महाराज ने हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम के बाद पंज प्यारों की अगुआई में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट खुल गये हैं। और लगभग पांच हजार श्रद्धालु इस दिव्य पल के साक्षी बने हैं।
पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हेमकुंड साहिब के दर्शनों को लेकर सिख श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए श्रद्धालु कई महीने तक इंतजार करते हैं। बताया कि दो माह पूर्व गोविंदघाट का वाहन पुल क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन सरकार और प्रशासन के सहयोग से नया पुल समय से बनकर तैयार हो गया है। जिससे अब यात्रा निर्बाध गति से चलेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.