पाकिस्तान पर हुई कार्रवाई से प्रसन्न होकर निकाली तिरंगा यात्रा
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल ने शुक्रवार को पाकिस्तान के हमले के प्रयास का मुंहतोड़ जवाब देने पर तिरंगा यात्रा निकाली। कहा कि प्रत्येक नागरिक सेना को हर सहयोग देने को तैयार है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा देशवासी सेना की वजह से ही सुरक्षित हैं।
सेना दिनरात हवाई हमलों से देश की सुरक्षा कर दुश्मनों को धूल चटा रही है। यह सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने पीएमओ ऑफिस को पत्र भेजकर एक कोष बनाने की मांग की जिसमें सभी देशवासी अपना सहयोग दे सकें। श कालोनी, रवि कुमार, देवेंद्र सिंह, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, सोनू चौधरी, पंकज माटा, हरीश अरोड़ा उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.