रुद्रप्रयाग। मुख्यालय स्थित पुनाड़ पांडव चौक में चल रही पांडव लीला (Pandava Leela) में रविवार को बड़ी संख्या में दर्शक पांडव नृत्य देखने पहुंचे। वहीं इस आयोजन के समापन की ओर अग्रसर होते ही पांडव पश्वाओं ने एक दूसरे को गले लगाकर नृत्य किया। वहीं रविवार रात को हाथी कौथिग को लेकर भी दर्शकों में उत्साह रहा। बीते दिन गंगा स्नान कर नकुल द्वारा अपने पिता पांडु को तपर्ण दिया गया।
जोशीमठ में अक्षत कलश का स्वागत किया
जबकि गंगा तट पर श्रीकृष्ण की आरती उतारकर पांडव एवं भक्तों ने आशीष लिया। रविवार को सभी पांडव (Pandava Leela) पश्वाओं ने चौक में अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। बीते 4 दिसम्बर से पुनाड़ पांडव चौक में पांडव लीला का आयोजन चल रहा है। सोमवार आज मोरू डाली कौथिग के साथ पांडव नृत्य का विधिवत समापन हो जाएगा। रविवार को पांडव नृत्य के अंतिम दिन होने से भी बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचे।
समिति ने सभी भक्तों से मोरू डाली कौथिग में पहुंचकर प्रसाद लेने का आह्वान किया है। इस मौके पर पांडव नृत्य एवं शिव समिति पुनाड़ के अध्यक्ष प्रकाश भारती, सचिव सुनील नौटियाल, कोषाध्यक्ष विक्रम कप्रवान, रामचन्द्र नौटियाल, दिगम्बर प्रसाद सेमवाल, दिनेश चन्द्र सेमवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
One Comment