Corona के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, Uttarakhand में पिछले 24 घंटे में मिले इतने मरीज

Corona के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, Uttarakhand में पिछले 24 घंटे में मिले इतने मरीज

देहरादून। कोरोना वायरस एक बार फिर लगातार अपने पैर पसार रहा है, हर दिन आने वाले आंकड़े किसी ना किसी रूप में सबको चौंका रहे हैं। देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच प्रदेश में भी सरकार द्वारा लगातार जरूरी दिशा निर्देश और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी बीच प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में भी कोरोना अब बहुत तेज़ी से अपना रंग दिखा रहा है। इसका अंदाज़ा इस बात से लगा सकते है की पिछले 24 घटों में कोरोना के नए केसों में अचानक दोगुनी से भी ज्यादा वृद्धी हुई है। बात करें अगर आज के आंकड़ों की तो राज्य में कोरोना वायरस के 259 नए मामले सामने आए हैं (corona cases in uttarakhand in last 24 hours) इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 345464 पहुंच गया है जबकि राज्य में आज कुल 110 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह अब तक 331294 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आज प्रदेश के किसी भी जिले में कोरोना की वजह से किसी मरीज ने अपनी जान नहीं गवाई है।

यह भी पढ़े:  उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, एक साथ 85 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

पुरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े और अपडेट्स इस प्रकार से हैं,

  1. अल्मोड़ा – 01
  2. बागेश्वर – 0
  3. चमोली – 0
  4. चंपावत – 0
  5. देहरादून – 77
  6. हरिद्वार – 15
  7. नैनीताल – 91
  8. पौड़ी गढ़वाल -28
  9. पिथौरागढ़ – 8
  10. रुद्रप्रयाग – 0
  11. टिहरी गढ़वाल – 5
  12. उधम सिंह नगर – 34
  13. उत्तरकाशी – 0

आज संक्रमितों की संख्या = 259 (corona cases in uttarakhand in last 24 hours)

आज प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या = 259
आज प्रदेश में स्वस्थ/ डिस्चार्ज मरीजो की संख्या = 110
आज प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या = 0
प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस = 506

यह भी पढ़े:  नए साल पर माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 12 लोगो की मौत कई अन्य घायल

(अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून) उत्तराखंड)

Leave A Reply

Your email address will not be published.