नए साल पर माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 12 लोगो की मौत कई अन्य घायल
नए साल पर माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 12 लोगो की मौत कई अन्य घायल
जम्मू। नए साल के पहले दिन एक बड़ी दुखद खबर माता वैष्णो देवी मंदिर भवन (Mata Vaishno Devi Temple) से आ रही है जहां रात को मची भगदड़ में अभी तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 13 के आसपास लोग घायल बताए जा रहे हैं। माता वैष्णो देवी मंदिर में मची इस भगदड़ की घटना को लगभग 3:00 बजे के आसपास होना बताया जा रहा है। पहले यह मौत का आंकड़ा 6 लोगों का था लेकिन यह बढ़कर 12 हो चुका है जबकि यह आंकड़े आगे भी बढ़ सकते है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।
यह भी पढ़े: अच्छी विधायिका के लिए अच्छे विधायकों व सांसदों की जरूरत, प्रश्नकाल का बहुत समय हुआ बर्बाद -उपराष्ट्रपति नायडू
नए साल पर वैष्णो देवी मंदिर में हुई इस घटना से हर कोई आहत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर अपना दुख जाहिर किया है तो वहीं कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ साथ पक्ष व विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी इस घटना पर अपना दुख जाहिर किया है। वैष्णो देवी भवन में हर बार नए साल के उपलक्ष में आस्था का संगम लगता है लेकिन इस बार भवन (Mata Vaishno Devi Temple) क्षेत्र में इतनी ज्यादा भीड़ कई तरह के सवाल खड़े करती है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों के बीच हुई कहासुनी को लेकर इस भगदड़ का होना बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों को दो -दो लाख का मुआवजा और घायलों को 50-50 हजार देने का ऐलान किया गया है। घायलों को हर संभव मदद के निर्देश दिए गए है।
Report: Arnit times News