जिलाधिकारी ने किया डाईबर्जन में THDC द्वारा कराये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण

Nagar Palika New Tehri में DM ने किया डाईबर्जन में THDC द्वारा कराये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण

टिहरी गढ़वाल: जिलाधिकारी(DM Tehri) द्वारा नगर पालिका क्षेत्र नई टिहरी शहर(Nagar Palika New Tehri) के डाईबर्जन में टीएचडीसी(THDC) द्वारा विभिन्न प्रकार के सौन्दरीकरण कार्य जैसे नगर के प्रवेश द्वार, शिवमूर्ति की बॉउन्ड्रीवॉल एवं अन्य आधुनिकीकरण कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धितों को आगामी 31 मार्च तक सभी कार्य गुण्वगुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर टीएचडीसी के ईडी एलपी जोशी, अपर महाप्रबन्धक एसएस महर, अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास आरके गुप्ता सहित सम्बन्धित विभागीय कार्मिक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.