Uttarakhand: 20 सूत्री कार्यक्रम में टिहरी को मिला प्रथम स्थान

टिहरी गढ़वाल: बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत माह जुलाई 2023 में जनपद टिहरी गढ़वाल (District Tehri) द्वारा राज्य में इस बार पुनः प्रथम स्थान पर प्राप्त किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि बीस सूत्री कार्यक्रम किसी भी जनपद के विकास कार्यो को प्रतिबिम्बित करता है।

अल्मोड़ा कार दुर्घटना में घायल स्कूली बच्चों से मिले मंत्री गणेश जोशी और मंत्री रेखा आर्य

माह जुलाई 2023 में जनपद की कुल 32 मदों में से 30 मदें ’’ए’’ श्रेणी में वर्गीकृत हुयी है, जिसके (District Tehri)अर्न्त्गत जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास , जन-जन का स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण ऊर्जा, उद्योग, राष्ट्रीय बचत की समस्त मदें सम्मलित है, जबकि शुद्ध पेयजल ’’सी’’ तथा ग्रामीण सड़क को ’’डी’’ श्रेणी प्राप्त हुयी है। जनपद उधम सिंह नगर को द्वितीय एवं जनपद देहरादून को तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.