टिहरी गढ़वाल- विधिक जागरूकता शिविर में दी गई विभिन्न कानूनों की जानकारी

टिहरी गढ़वाल- उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण(Uttarakhand State Legal Services Authority) एवं जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर एक विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन दूरदराज क्षेत्र राजकीय इन्टर कॉलेज क्यारी, विकासखंड- जौनपुर, टिहरी गढ़वाल में किया गया। शिविर में सिविल जज (सी.डि.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल आलोक राम त्रिपाठी द्वारा उक्त विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं छात्र/छात्राओं को भारतीय संविधान के अंतर्गत मूल अधिकार, मूल कर्तव्य, किशोर न्याय अधिनियम, मोटरयान अधिनियम, POCSO अधिनियम व NDPS कानून की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मिंया द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलाप के बारे में जानकारी दी गईं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य गोविंदलाल सिरवाल, प्रवक्ता अनिल सिंह, अनिता मिंया, प्रीतम सिंह, कुसुम पंवार, ऋतु थपलियाल, पुष्पा रानी,अंजू रानी, शीतल डोभाल, पवन कुंदवान, वीरेंद्र दत्त चमोली, प्रभा शर्मा, अभिभावक संघ अध्यक्ष ,पुलिस थाना थत्युड के सबइंस्पेक्टर, विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाये, कर्मचारी गण व विद्यालय के समस्त छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.