टिहरी – 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी दिवंगत रामचंन्द्री देवी के परिजनों को नहीं मिला न्याय

टिहरी गढ़वाल: 17 जनवरी 2024 को प्रताप नगर प्रखंड( Pratap nagar tehri)के हेरवाल गांव निवासी रामचंद्री देवी के परिजनों ने रामचंन्द्री देवी को परसव पीड़ा के बाद लमगांव चोण्ड अस्पताल भर्ती कराया अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा लगभग चार घंटे अस्पताल में ही रोका गया जब रामचंद्र देवी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई उसके बाद आनंन फानन में जिला अस्पताल बौराड़ी के लिए रेफर किया गया चांठी डोबरा के निकट जच्चा बच्चा सहित रामचंद्रि की मौत हो गई थी।

1 साल बीतने के बाद भी जब परिजनों को न्याय नहीं मिला तो आज परीजन जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा के साथ जिलाधिकारी से मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिले और उनसे परिवार के भरण पोषण और रोजगार देने की मांग की जिलाधिकारी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित कर आश्वासन के बाद परिजन घर चले गए।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की प्रताप नगर विधानसभा के चोण्ड अस्पताल में इस तरह की कई घटनाएं हुई उन पीड़ित परिवारों को आज तक ना तो कोई भरण पोषण की बात हुयी और ना उनके रोजगार की कोई व्यवस्था हुई न ही कोई न्याय नहीं मिला और ना ही जिम्मेदार व्यक्ति को उसकी सजा मिली। इस तरह की घटनाओं से आम जनमानस का शासन प्रशासन के प्रति विश्वास उठता जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी से पीड़ित परिवारों के भरण पोषण और रोजगार देने की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.