यूसीसी लागू करने पर कर्मकार कल्याण बोर्ड के प्रदेश सदस्य कृष्णमणि थपलियाल ने जताया मुख्यमंत्री धामी का आभार

गोचर / चमोली। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति (uniform civil code) सदस्य एवं उत्तराखंड भवन एवं सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्णमणि थपलियाल ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और देश के प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। थपलियाल ने कहा कि दिन रात काम करने और तीन वर्षों की मेहनत के बाद यूसीसी लागू होना प्रदेश एवं देश के लिए गौरव की बात है।

समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। इसे लागू करने से सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार और दायित्व सुनिश्चित होंगे, तथा प्रधानमंत्री द्बारा देश को विकसित, संगठित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिये किये जा रहे प्रयासों की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इसके लागू होने के बाद अब समाज में जाति, धर्म, क्षेत्र व लिंग के आधार पर भेद करने वाले लोगों पर कानून के अनुरूप कारवाई सुनिश्चित की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.