उद्योग विभाग द्वारा “स्टार्टअप ग्राण्ड चैलेंज” (start-up grand challenge uttarakhand) कार्यक्रम
देहरादून: सीएम धामी ने हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित “स्टार्टअप ग्राण्ड चैलेंज” (start-up grand challenge uttarakhand) कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 10 प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। स्टार्ट अप उत्तराखंड के तहत “आइडिया ग्रेट चैलेंज” के रूप में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 50 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख तथा स्टार्टअप को एक साल तक दिया जाने वाला मासिक भत्ता 10 हज़ार से बढ़ाकर 15 हज़ार रुपए किया जायेगा जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में की। जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं को दिया जाने वाले मासिक भत्ता 15 हज़ार से बढ़ाकर 20 हज़ार रुपए किये जाने की भी घोषणा की।
Himachal Road Accident गहरी खाई में गिरी बस, 12 बच्चों समेत 16 लोगों की मौत से मचा कोहराम
उत्तराखंड में स्टार्टअप्स के लिए प्रोत्साहन (Incentive for startups in Uttarakhand)
इस (start-up grand challenge uttarakhand) अवसर पर मुख्यमंत्री ने इन्वेस्ट इंडिया (Invest India) द्वारा तैयार की गई वैलनेस रिपोर्ट का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को इनोवेटिव कार्यों एवं उनके विचारों को प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से देश के हर क्षेत्र में नवाचार हुए हैं। स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया जैसे तमाम योजनाओं के जरिए देश में काम करने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहन मिला है। मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप करने वाले युवाओं को कहा कि आज उनकी पहचान अपने क्षेत्र और जिले स्तर की है, आने वाले समय में कई युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाएंगे। मेहनत के सुखद परिणाम अवश्य मिलते हैं। उन्होंने कहा कि धैर्य एवं दूरदर्शिता ही मनुष्य को कर्मयोगी बनाती है।
Chamoli Accident: कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे में हादसा, गुजर रही कार पर गिरा पत्थर, दो की मौत
कांवड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों से आग्रह, शिवभक्त जरूर लगाएं यहां एक-एक पौधा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड धर्म एवं आध्यात्म का केन्द्र है। इस साल अभी तक 34 लाख से अधिक श्रद्धालु चार धाम यात्रा कर चुके हैं । प्रदेश में अब कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, उन्होंने सभी शिव भक्तों से आग्रह किया है कि उत्तराखंड में आने वाले प्रत्येक शिवभक्त यहां एक-एक पौधा जरूर लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 साल बाद जब उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष की यात्रा पूर्ण करेगा, तब हमारा राज्य देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उत्तराखण्ड के विकास की यात्रा हम सबकी है, राज्य के समग्र विकास के लिए सबकी भूमिका भी बढ़ जाती है।
Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल की मौत को लेकर सरकार को नसीयत, मजबूत कानून की मांग
विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य में रोजगार के अवसरों में वृद्धि
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक नई कार्य संस्कृति एवं कार्य व्यवहार आया है। हम उत्तराखण्ड में भी कार्य संस्कृति में सुधार ला रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य में रोजगार के अवसरों में वृद्धि का प्रयास किया गया है, वहीं युवाओं की सृजनशीलता को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से तथा नवोन्मेषी विचारों को उद्यम में परिवर्तित करने के लिए स्टार्टअप नीति लागू की गई है। इस नीति के माध्यम से युवाओं को रोजगार सृजन एवं की ओर प्रेरित कर स्टार्टअप इको सिस्टम तैयार करने का प्रयास किया गया है। राज्य सरकार स्टार्टअप नीति के माध्यम से कॉलेज स्तर से उद्यमिता को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।
इस (start-up grand challenge uttarakhand) अवसर पर विधायक विनोद चमोली, सचिव उद्योग डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, महानिदेशक/आयुक्त उद्योग रणवीर सिंह चौहान, उद्योग निदेशक सुधीर चन्द्र नौटियाल, टाई देहरादून के चेयरमैन प्रकाश, संयुक्त निदेशक शिखर सक्सेना, औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधिगण एवं स्टार्टअप से जुड़े उद्यमी मौजूद थे।
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (start-up grand challenge uttarakhand)
2 Comments