शानदार रहा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षान्त समारोह,180 छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक
03 छात्र-छात्राओं को कैप्टन शूरवीर सिंह पंवार स्वर्ण पदक व 03 श्रीदेव सुूमन स्वर्ण पदक से सम्मानित
देहरादून: श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय(Sri Dev Suman Uttarakhand University) के तृतीय दीक्षान्त समारोह (3rd convocation Sri Dev Suman University) का आयोजन राजपुर रोड स्थित पैसल विड कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसमें 40396 छात्र/छात्राओं को उपाधियों से नवाजा गया। कुल 185 छात्र/छात्राओं को स्वर्ण पदक उपाधि से राज्यपाल/कुलाधिपति ले0ज0 जनरल(सेवानिवृत) गुरमीत सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करते हूये ले0ज0 जनरल(सेवानिवृत) गुरमीत सिंह, राज्यपाल/कुलाधिपति ने कहा कि हमारे मनीषियों द्वारा कहा गया है कि ‘दुर्लभ भारते जन्म’ अर्थात भारत भूमि पर जन्म लेना दुर्लभ है। भारतवर्ष की इस पवित्र भूमि से ऋषि मुनियो और अनगिनत महापुरूषों ने विश्व कल्याण का संदेश दिया और इस धरती को सम्पन्न बनाया है। अनेक धर्मो, भाषाओं, वर्गो, रीति रिवाजों को फलने-फूलने का भरपूर अवसर दिया गया है। भारत की इस महान संस्कृति में एकता, शांति, बंधुत्व, अध्यात्म एवं समन्वय के गहरे मूल्य समाये हैं।
उत्तराखण्ड की सैन्य परम्परा और वीरता का एक गौरवशाली इतिहास (3rd convocation Sri Dev Suman University)
साथ ही महामहिम ने कहा कि उत्तराखण्ड की सैन्य परम्परा और वीरता का भी एक गौरवशाली इतिहास है जो हमें गर्व और स्वाभियान के साथ देश सेवा करने की प्रेरणा देता है। इसी परम्परा में शहीद श्रीदेव सुमन (Sri Dev Suman) का भी नाम आता है। जिन्होंने मात्र 28 वर्ष की आयु में अपने सिद्धान्तों एवं जीवन मूल्यों से समझौता किये बिना नागरिक अधिकारों, समाजिक न्याय एवं स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिये संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। इस विश्वविद्यालय का नाम ऐसे महान क्रान्तिकारी और अमर बलिदानी के साथ जुडा हुआ है जिसका हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को देश सेवा के लिये सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होने उपाधि धारकों को दीक्षा देते हुये कहा कि जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज तथा देश की सेवा के लिये हमेशा संकल्पबद्ध रहना चाहिए।
यह भी पढ़े: आदेश: वायरलैस जैमर और बूस्टर/रिपीटर्स का उपयोग गैर कानूनी, ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस
उत्तराखण्ड सरकार नयी शिक्षा नीति 2020 को लेकर बेहद गम्भीर
इस 3rd convocation Sri Dev Suman University अवसर पर विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षान्त समारोह में कुछ बातों का उल्लेख करना आवश्यक है । यह विश्वविद्यालय (Sri Dev Suman University) अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के नाम पर स्थापित है इसलिये हमारी पहली जिम्मेदारी उस महान व्यक्तित्व का जीवन दर्शन हमारा प्रथम मार्गदर्शी सिद्धान्त होना चाहिए। साथ ही उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार नयी शिक्षा नीति 2020 को लेकर बेहद गम्भीरता से कार्य कर रही है। अगामी दिनों में नयी शिक्षा नीति को सुनियोजित ढंग से क्रियान्वित किया जायेगा। इसके लिये सरकार ने स्पष्ट निर्देश जारी किये हैं। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय अपने स्तर से भी तैयारी कर रहे हैं।
उन्होने बताया कि प्रदेश में आनलाईन अध्यापन एवं छात्र छात्राओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये प्रदेश सरकार द्वारा 41 लाख से अधिक छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये हैं। उपाधि धारकों को देश की उन्नति में योगदान देने के लिये सदैव अग्रसर रहना चाहिए तथा देश, प्रदेश के साथ समाज के लिये प्रेरणादायी कार्य करने की ललक प्रत्येक उपाधि घारक में होनी चाहिए।
भविष्य में आने वाली किसी भी विपरीत परिस्थिति को चुनौती के रूप में स्वीकार करें- Sri Dev Suman University Vice Chancellor
विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 पीताम्बर प्रसाद ध्यानी ने सभी उपाधि पाने वाले युवाओं को, दीक्षान्त समारोह के इस शुभ अवसर पर, अपनी हार्दिक शुभकामनायें दी और बधाई दी। कहा कि इन होनहार विद्यार्थियों का करतल ध्वनि से स्वागत करते हैं, अभिनन्दन करते हैं और इनके उज्जवल भविष्य व उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने की कामना करते हैं। डा० ध्यानी ने कहा कि मुश्किल की परिस्थिति में शांति से काम लें और भविष्य में आने वाली किसी भी विपरीत परिस्थिति को चुनौती के रूप में स्वीकार करें, उसको असवर में बदलें।
3rd convocation Sri Dev Suman University कार्यक्रम में विद्या परिषद, कार्य परिषद के सम्मानित सदस्य, विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य/ प्राचार्या, स्ववित्त पोषित संस्थानों के अध्यक्ष/निदेशकों के साथ ही विभिन्न गणमान्य व्यक्ति तथा विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव उपस्थित रहे। दीक्षान्त समारोह के कार्यक्रम का संचालन प्रो0 एच0सी0पुरोहित और विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट द्वारा विद्यार्थियों को उपाधि प्राप्त करने हेतु अग्रसर करवाया गया।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का दीक्षान्त समारोह जीरों बजट में आयोजित होना एक प्रेरणादायक उदहारण – कृषि मंत्री सुबोध उनियाल
Sri Dev Suman University, Tehri Uttarakhand के तृतीय दीक्षान्त समारोह के बाद विश्वविद्यालय द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ने दीक्षान्त समारोह जीरों बजट के तहत आयोजित किया। यह अपने आप में एक इतिहास है, इस प्रकार के आयोजनों से न केवल धन की बचत होती बल्कि यह अपने आप में एक प्रेरणादायक उदहारण भी है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक अनिल बिष्ट, श्रीमती पूनम सती, सौरव मैठाणी तथा बी0एन0बलोदी की टीम के साथ-साथ पेस्टलवीड कालेज के छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी।
यह भी पढ़े: गजब: इतिहास में दर्ज, प्रदेश में मिला एक ऐसा पौधा, जो है मांसाहारी…
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 पी0पी0ध्यानी द्वारा राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य, स्ववित्त पोषित संस्थानों के निदेशकों, विभिन्न समिति के सदस्यों, विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों को सम्मानित किया गया। 3rd convocation Sri Dev Suman University कार्यक्रम में डा0 गुलशन ढिंगरा, डा0 डी0सी0गोस्वामी, प्रो0 राजेश चन्द्र पालीवाल, डा0 ए0के0तिवार, डा0 विजेन्द्र लिंगवाल, ललित जोशी, निशान्त थपलियाल, डा0 वी0के0श्रीवास्तव, डा0 सीमा बैंजवाल, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 महावीर रावत, डा0 बी0एल0आर्य, देवेन्द्र रावत, हेमराज चौहान, सुनील नौटियाल तथा मंच का संचालन डा0 हेमन्त बिष्ट सहायक परीक्षा नियंत्रक (SDSUV Result 2022- Sri Dev Suman Uttarakhand University)द्वारा किया गया।
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (news about Sri Dev Suman Uttarakhand University (State University)