एसएसपी ने किया LIU यूनिट टिहरी का वार्षिक निरीक्षण

टिहरी गढ़वाल, 12 मार्च 2025 । जनपद टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल ने आज स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) का वार्षिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी महोदय ने कार्यालय की समस्त पत्रावलियों का गहन अवलोकन किया और उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विदेशी नागरिकों के सत्यापन को अधिक सतर्कता और गंभीरता से करने पर विशेष जोर दिया गया।

विदेश शाखा, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल और अन्य संबंधित शाखाओं की फाइलों की बारीकी से जांच की गई। CVR, MVR, PVR सहित विभिन्न प्रकार के सत्यापनों को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी जारी किए गए।

एसएसपी ने शाखा परिसर में स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने को कहा, ताकि कार्यस्थल अनुशासित और सुव्यवस्थित बना रहे।

इस निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री जे. आर. जोशी, निरीक्षक श्री परविंदर सिंह रावत (वाचक कार्यालय), LIU निरीक्षक श्री शैलेश राणा, पीआरओ श्री अनिरुद्ध मैठाणी समेत कार्यालय के सभी कार्मिक उपस्थित रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.