ऋषिकेश- महिला गंगा आरती में 02 मिनट का मौन और शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
ऋषिकेश: ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट (Ganga Aarti Trust) परिवार ने, पूर्णानंद घाट, जानकीपुल में विश्व प्रसिद्ध प्रथम महिला गंगा आरती द्वारा की जा रही गंगा आरती में गंग सबलाओं ने मां गंगा की आरती, मंत्रोच्चार और दीपदान के साथ किया शहीद दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर शहीदों के सम्मान में महिलाओं ने गंगा आरती में श्रद्धांजलि दी।
02 मिनट का मौन रखकर देश की आजादी एवं सम्मान हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद वीर सपूतों को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया आज की गंगा आरती वीर सपूतों को समर्पित की। गंगा आरती देख सभी श्रद्धालु भावुक हो उठे। मां गंगा की आरती के साथ देश और समाज के सुख-समृद्धि की कामना की गई। मुख्य रूप से गंगा आरती में ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी, ट्रस्ट की सदस्य डॉ. ज्योति शर्मा, पुष्पा शर्मा, आशा डंग, बंदना नेगी, प्रमिला, गायत्री देवी आदि ने गंगा आरती की।